November 24, 2024
तहलका.न्यूज़
  • कानून और शांति व्यवस्था के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव ने मंगलवार को जयपुर ग्रामीण और सीकर जिले के थानों के निरीक्षण करके थानों में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर कानून और शांति व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जानकारी मुताबिक जयपुर से रवाना होने के बाद जयपुर ग्रामीण के सामोद थाना, अमरसर तथा सीकर जिले के अजीतगढ़, थोई , नीमकाथाना का निरीक्षण किया. इस दौरान थानो के रिकॉर्ड रूम, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, एसएचओ चेम्बर, बेरिक, क्वाटर्स, थाना परिसर सफाई समेत अनेक पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया. वहीं जवानों से रूबरू होकर अनेक सवाल जवाब किए.

अजीतगढ़ थाने में एसएचओ सवाई सिंह से प्रतिदिन परिवादी जनसुनवाई कार्यक्रम, राजकोर्प समेत अनेक आपराधिक पहलुओं पर चर्चा की. इस मौके पर जयपुर रेंज आईजी एस. सिंगाथिर, जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा, सीकर एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला, एएसपी नीमकाथाना दिनेश अग्रवाल, डिप्टी रामावतार सोनी, एसएचओ सवाई सिंह मौजूद थे.

तहलका.न्यूज़
रिपोटर( ज्ञानचंद)