- सरकार ने मागे नही मानी तो किसान 9 अक्टूबर को दूदू से जयपुर के लिए करेगे पैदल कूच
जयपुर 22 सितंबर:- किसान महापंचायत के बैनर पर आज एक प्रतिनिधिमंडल महापंचायत के राष्ट्रीयअध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व मे राजभवन मे महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र जी से मिलकर किसानो की समस्याओ पर चर्चा करते हुए अपनी मांगों को लेकर झापन दिया. प्रदेश मिङिया प्रभारी गिरिराज सिंह खंगारोत ने बताया की किसानो की समस्याओ पर सरकार गंभीर नही है. सरकार को झापन दिया जा चूका है की किसानो की मूग, बाजरा की फसल तैयार होकर बिक्री के लिए बाजार मे आ चूकी है. सरकार खरीद नही कर रही है. जिससे किसान घाटा खाकर अपनी जरूरत के लिए बाजार मे बेचने को मजबूर है. राज्यपाल महोदय जी ने किसानो की पीङा जानकर गंभीरता पूर्वक बात को सरकार तक पंहुचाने का आश्वासन दिया है.इस अवसर किसानो की तरफ से राज्यपाल महोदय का स्वागत किया व सभी ने ग्रुप के साथ फोटो भी खीचवाई.
तहलका.न्यूज़
गिरिराज सिंह खंगारोत