September 19, 2024

जयपुर:- वैशाली नगर में पिंक सिटी मैरिज गार्डन में वैष्णव ब्राह्मण समाज जागृति मंच का सामूहिक गोठ, खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वैष्णव जन का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया.

10वीं और 12वीं के बोर्ड में 85% से अधिक नंबर लाने वाले छात्र छात्राओं का भी सम्मान किया गया. छात्र छात्राओं को मोमेंटो व माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई. इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि एस.एस वैष्णव, आरके वैष्णव अध्यक्ष वैष्णव चतुर संप्रदाय एवं प्रवीण वैष्णव विशिष्ट अतिथि ओंकार सिंह वैष्णव, आरजेएस वह आचार्य घनश्याम जी वैष्णव आदि लोग उपस्थित रहे.

इस अवसर पर वैशाली नगर वैष्णव ब्राह्मण समाज जागृति मंच के संरक्षक राजेश वैष्णव ने मंच का संचालन किया. इस कार्यक्रम में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिला व पुरुषों की दौड़ करवाई गई. जिसमें सभी समाज के पुरुष महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. प्रथम व द्वितीय तृतीय को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसी प्रकार पुरुष व महिलाओं की चेयर प्रतियोगिता भी रखी गई.

इस प्रोग्राम के संरक्षक राजेश वैष्णव ने बताया कि वैशाली नगर डीसीएम लालपुरा, सिरसी रोड, खातीपुरा, सिरसी, बिंदायका, गजसिंहपुरा एवं आसपास के सभी क्षेत्रों के निवासियों की एक डायरेक्टरी बनाई जाएगी. जिससे आसपास में रहने वाले सभी वैष्णव जनों का परिचय मिल सके. प्रोग्राम के समापन के बाद सामूहिक गोठ का का आयोजन किया गया. जिसमें सभी वैष्णव बंधुओं ने प्रसादी ग्रहण की.कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अर्जुन वैष्णव वह दीपक वैष्णव ने अहम भूमिका निभाई.

तहलका.न्यूज़