भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इंटरनैशनल टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया. मैच शुरू होने का निर्धारित समय शाम 7 बजे था, जबकि छह बजकर 30 मिनट पर टास होना था। बारिश के कारण टॉस भी नहीं पाया. लगातार बारिश के बीच मैच अधिकारियों ने काफी इंतजार करने के बाद लगभग सात बजकर 45 मिनट पर मैच रद्द करने का फैसला किया. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 18 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा, जबकि तीसरा और अंतिम मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में होगा.
मोहाली में मैच के समय शाम को बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही रात 10 बजे के आसपास बारिश भी होगी. तापमान 24 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. इस मैदान पर पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलती है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 184 रन है। वहीं, रन चेज में औसत स्कोर 175 रन है.
तहलका.न्यूज़