November 24, 2024
तहलका.न्यूज़

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा है कि समाज में ब्राह्मणों का हमेशा उच्च स्थान रहा है. यह स्थान उनकी त्याग, तपस्या का परिणाम है. यही वजह है कि ब्राह्मण समाज हमेशा से मार्गदर्शक की भूमिका में रहा है. यह बात ओम बिड़ला ने अखिल ब्राह्मण महासभा के कार्यक्रम में कोटा शहर में कही.

बिरला के इस ट्वीट पर कांग्रेस नेताओं और कुछ सामाजिक संगठनों ने आपत्ति जताई है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के संयोजक राजेंद्र सैन ने कहा कि जाति के आधार पर कोई श्रेष्ठ अथवा कमजोर नहीं होता. जाति के बजाय अपने कर्मों से व्यक्ति श्रेष्ठ बनता है. खटीक समाज महिला मंच की अध्यक्ष चंद्रकांता मेघवाल ने एक बयान में कहा कि बिरला का यह बयान उचित नहीं है.

कोटा से बीजेपी के वरिष्ठ और अनुभवी नेता ओम बिड़ला दूसरी बार लोकसभा का चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं. बिड़ला इससे पहले लगातार तीन बार कोटा दक्षिण से विधायक और एक बार राज्य सरकार में संसदीय सचिव रह चुके हैं. बिड़ला ने अब तक 5 चुनाव लड़े हैं और पांचों ही जीते हैं.

तहलका.न्यूज़