राजस्थान के बहरोड़ थाने से शुक्रवार सुबह 9 बजे अंधाधुंध फायरिंग कर छुड़ाए गए हरियाणा के एक लाख रुपये के इनामी बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुज्जर को लॉकअप से छुड़ाने के मामले में स्पेशल सोग मंगलवार को बड़ा खुलासा कर सकती हैं.
इस मामले की शुरुआती जांच में पुलिस की लापरवाही सामने आने के बाद सोमवार को 75 पुलिसवालों पर गाज गिरी थी.एसओजी ने बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड के 3 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस केस में अब तक 5 आरोपियों को पुलिस अरेस्ट कर चुकी है. उधर, पपला को भगाने में मदद करने के आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
तहलका.न्यूज़
जयपुर,ब्यूरो चीफ (शेर सिंह शेखावत)