November 24, 2024
tehelka.news

जलझूलनी एकादशी पर्व सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर बिजयनगर के विभिन्न मंदिरों से ठाकुरजी की शोभायात्रा निकाली गई. लक्ष्मी नारायण मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर, गणेश मंदिर, शिव मंदिर से ठाकुरजी के विग्रह को बैवाण में बैठाकर गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई.

यह शोभायात्रा जुलूस के रूप में विभिन्न मार्गो से होती हुई गांधी उद्यान पहुंची.धर्म प्रेमी भजनों की धुन पर अपने आप को रेवाड़ीओं के आगे नाचने से नहीं रोक सके. उन्हें भक्तिभाव में डूबते देख कई और लोग भी उनके साथ नाचने लगे. वहीं भक्त रेवाड़ीओं के नीचे निकलकर अपने परिवार के खुशहाल कुशल मंगल होने की कामना करते नजर आए. मंदिरों से लाए गए ठाकुरजी को स्नान कराया गया. ठाकुरजी की पूजा-अर्चना की.

तहलका.न्यूज़
बिजयनगर से (विनोद विश्वकर्मा) अनिल सैन