November 24, 2024
तहलका.न्यूज़
  • सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के मकसद से काफी कठोर प्रावधान रखे गये हैं

संशाेधित माेटर व्हीकल एक्ट के तहत लागू किए जा रहे जुर्मानाें के बदले परिवहन विभाग जुर्माना वसूलने के बदले लाेगाें काे सड़क सुरक्षा के प्रति जागृत करने के लिए हेलमेट उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है.

सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के मकसद से काफी कठोर प्रावधान रखे गये हैं. किशोर नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना, बिना लाइसेंस, खतरनाक ढंग से वाहन चलाना, शराब पीकर गाड़ी चलाना, निर्धारित सीमा से तेज गाड़ी चलाना और निर्धारित मानकों से अधिक लोगों को बैठाकर अथवा अधिक माल लादकर गाड़ी चलाने जैसे नियमों के उल्लंघन पर कड़े जुर्माने का प्रावधान किया गया है. इसमें एंबुलेंस जैसे आपातकालीन वाहनों को रास्ता नहीं देने पर भी जुर्माने का प्रस्ताव किया गया है.

इस संबंध में अधिकारियों की परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ बैठक हुई. मंत्री का मानना है कि किसी व्यक्ति से अगर बिना हेलमेट के 1 हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाता है ताे उसे हेलमेट फ्री में दिया जा सकता है, ताकि आगे से वह बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाएगा.  इससे लाेग सड़क सुरक्षा के प्रति जागृत भी हाेंगे और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी. हेलमेट के लिए टेंडर किया जा सकता है. इस पर विचार किया जा रहा है. अंतिम निर्णय प्रस्ताव बनने के बाद लिया जाएगा.

तहलका.न्यूज़