November 24, 2024
तहलका.न्यूज़

जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले में एलओसी पर गोलीबारी में शहीद हुए हेमराज जाट का आज उनके पैतृक गांव में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. भदूण गांव में भतीजे चेतन ने शहीद हेमराज को मुखाग्नि दी है. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग शहीद हेमराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. अंतिम संस्कार से पहले हेमराज जाट को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान आर्मी के कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

हेमराज दो वर्ष पूर्व सेना में भर्ती हुए थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय सेना के जवान हेमराज जाट के शहीद होने पर संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अपने संवेदना संदेश में कहा कि ग्रेनेडियर हेमराज जाट ने देश के लिए शहादत देकर अपने परिवार के साथ ही पूरे प्रदेश और देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है. ग्रेनेडियर जाट मात्र 23 वर्ष के थे और वर्ष 2017 में ही सेना में भर्ती हुए थे. अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.

तहलका.न्यूज़