November 24, 2024
तहलका.न्यूज़

विघ्न हरने और मंगल करने वाले भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर सोमवार को गणेश मय माहौल नजर आ रहा है. क्या मंदिर और क्या घर, सब जगह गणेश चतुर्थी धूम धाम से मनाई जा रही है. वहीं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बने गणेश पांडालों में भी पूजा अर्चना के साथ ही गणेश महोत्सव का आगाज हुआ. चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक मंदिरों, गली-मोहल्लों में गणेशोत्सव की धूम रहेगी.
शहर सहित जिले भर में विभिन्न स्थानों पर गणपति बप्पा के जयकारे गूंज रहे है, कोई मोदक का भोग लगा रहा था तो कोई गणपति बप्पा की पूजा अर्चना में जुटा है. कहीं भगवान गणेश के दर्शनों के लिए लंबी कतारें थी तो कहीं मेले सा माहौल नजर आ रहा है.

जयपुर मोती डूंगरी में भगवान गजानन महाराज स्वर्ण मुकुट धारण करवाकर चांदी के सिंहासन पर विराजमान किया गया है. इसमें मोती, सोना पन्ना माणक जड़े हुए हैं. गढ़ गणेश, बड़ी चौपड़ के ध्वजाधीश गणेश मंदिर, श्वेत सिद्धी विनायक गणेश मंदिर, सूरजपोल बाजार, परकोटे वाले गणेश मंदिर में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं. दर्शनों के भक्तों की कतारें देर रात से लगना शुरू हो गई.

तहलका.न्यूज़