राजस्थान /कोटा:- राजस्थान के कोटा जिले में पुलिस कस्टडी के दौरान एक युवक की मौत के मामले में जांच करवाने की मांग को लेकर प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया ने डीजीपी भूपेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा.उनके साथ विधायक मदन दिलावर एवं वासुदेव देवनानी भी मौजूद थे. भाजपा ने इस संबंध में पार्टी की एक कमेटी बनाई थी. कटारिया ने कहा कि इस मामले में सरकार तुरंत कार्रवाई करे नहीं तो भाजपा आंदोलन करेगी और इस कारण से यदि कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी.
मामले में सिटी एसपी ने पूरे थाने के स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया. दरअसल, महावीर नगर थाने में 23 अगस्त को पुलिस कस्टडी में युवक हनुमान की हुई मौत के मामले में मंगलवार को सिटी एसपी दीपक भार्गव ने महावीरनगर थाने के सीआई को लाइन हाजिर करने के बाद सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही 5 एसआई सहित 21 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया. पूरे थाने के स्टाफ को लाइन हाजिर करने का कोटा में यह संभवत: पहला मामला बताया जा रहा है.
तहलका.न्यूज़