September 20, 2024

इन दिनों विशेष रूप से सोशल मीडिया पर कोई बच्चा अपहरण का गिरोह सक्रिय होने की सूचना से अभिभावकों में चिंता व्याप्त है. सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी करने और किडनैपिंग से जुड़ी गैंग का फेक मैसेज वायरल हो रहा है. इसी मैसेज के चलते जयपुर पुलिस के अधिकारियों ने आमजन को सोशल मीडिया पर फैल रहे फेक मैसेज से बचने की सलाह दी है. इसके साथ ही अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि यदि कोई ऐसा मैसेज उन्हें सोशल मीडिया के जरिए प्राप्त होता है तो उस मैसेज की पुष्टि करें और उसके बारे में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें.

देश में वाट्सएप के 20 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं. इसके जरिए एक-दूसरे को भेजे जाने वाले कई मैसेज, फोटो और वीडियो फेक होते हैं, लेकिन बिना सोचे-समझे इसे शेयर करने से ये देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. अक्सर मैसेज को फॉरवर्ड या शेयर करते समय लोग इस बात का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखते कि उसका जमीन पर क्या असर होगा.

तहलका.न्यूज़