September 19, 2024

बढ़ारना स्थिति सब्जीमंडी पुलिया के पास रीको की जमीन पर खुले में प्रतिदिन जयपुर नगर निगम की कचरा वाहिनी द्वारा चारों तरफ से एकत्रित कचरा डाला जाता है। पहले इस प्रतिदिन के एकत्रित कचरे के ठेर को संध्याकाल तक हटा दिया जाता था लेकिन अब स्थिति गत 20-25 दिन से ऐसी बनी हुई है कि कचरा रोज इस जगह खुले मैदान व सड़क पर लाकर डाल दिया जाता है, लेकिन उसे उठाया नहीं जा रहा है। बरसात के चलते यह कचरा भयंकर बदबू व सड़ान देने लगा है जिसके चलते आने-जाने राहगीरों व वाहनों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है साथ ही यहां रह रहे लोगों व पास के फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूर लोगों को सांस लेने में बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

चारों ओर बदबू ही बदबू से वातावरण भयंकर रूप से प्रदूषित हो रहा है। यदि इसी तरह से कचरा एकत्रित होता गया या इसे समय रहते नहीं हटाया गया तो महामारी जैसी भयंकर बीमारियां होने की पूरी पूरी सम्भावनाएं हैं। ना तो इस ओर रीको प्रशासन ध्यान दे रहा है ओर ना ही जयपुर नगर निगम को कोई चिन्ता है। जहां प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत का नारा देकर भारत को कचरा मुक्त करवा कर देश को स्वर्ग बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं तो वहीं दूसरी ओर जयपुर नगर निगम इस नारे को दरकिनार करते हुए कचरा वाहिनियाँ एकत्रित कचरे को रीको क्षेत्र के खुले मैदान व आम रास्ते में डालकर वातावरण को प्रदूषित करने व बीमारियों को निमंत्रण देने में कसर नहीं छोड़ रहीं है।

तहलका.न्यूज़ ( ज्ञान चंद )