September 19, 2024

राजस्थान के कई जिलों में भारी वर्षा के चलते बाढ़ जैसे हालत बन गए है.कई गांव बाढ़ की चपेट में आकर टापू बनकर रह गए हैं. बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को बचाने के लिए सेना की मदद ली जा रही है. छह जिलों बारां, प्रतापगढ़, चित्तौडगढ, कोटा, बूंदी और झालावाड़ में शुक्रवार को स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है.हाड़ौती क्षेत्र में चंबल, पार्वती, कालीसिंध नदी उफान पर है. इस क्षेत्र में सभी छोटे-बड़े बांध लबालब हो चुके हैं. इस क्षेत्र में घरों में पानी घुस गया और सड़कें जलमग्न हैं.सेना के जवान घर-घर भोजन पहुंचा रहे है एवं उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में लगे हुए है.

तहलका.न्यूज़