जयपुर:- राजधानी जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी पूरी तरह से शक्ति प्रदर्शन का अखाड़ा बन गई. एबीवीपी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी में शक्ति प्रदर्शन किया.कैंपस में तिरंगा रैलियां निकाली. छात्र स्पोर्ट्स ग्राउंड में इकट्ठा हुए, इस दाैरान फूट भी सामने आ गई. छात्रनेता आपस में भिड़ गए. एबीवीपी के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा से भी छात्रों ने मारपीट कर दी.पुलिस ने दाे छात्रों काे गिरफ्तार कर लिया. होशियार ने अरूण व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी है. दाे दिन पहले कार्यकर्ताओं ने तीन छात्रनेताओं पर सहमति जताई थी. दूसरे छात्रनेताओं काे लगा कि उन्हें इग्नोर किया जा रहा है. अरुण का कहना है मेरा मारपीट की घटना से काेई लेना- देना नही है.
दूसरी और एबीवीपी के छात्रनेताओं ने कैंपस में ढाेल बाजाें के साथ गाडिय़ों पर चढ़कर रैलियां निकाली. कैंपस के वादों काे भूलकर जम्मू कश्मीर में 370 हटाने के नाम पर वाेट बटोरने की कोशिश की. एक छात्रनेता ने 115 फुट लंबे तिरंगे के साथ रैली निकाली. इधर, एनएसयूआई ने भी मंगलवार काे प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया के साथ कैंपस में साइकिल रैली निकाली. कॉमर्स काॅलेज से रैली यूनिवर्सिटी पहुंची. राष्ट्रीय प्रवक्ता जसविंदर चौधरी ने कहा कि एबीवीपी ने पेम्फलेट्स फेंके और हमनें साफ किये हैं.
तहलका.न्यूज़