राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय एकलसिंगा के परिसर में बालक-बालिकाओं ने पौधारोपण कर उनकी सार-संभाल का संकल्प लिया.कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार सांखला, व्याख्याता विश्वेश्वर प्रसाद शर्मा, अध्यापक शंकर लाल पारीक, राधेश्याम बोहरा, हरीश कुमार बेरवा, ओमप्रकाश नागला, एवं स्टाफ छात्र-छात्राएं ने पौधारोपण कर किया.इस अवसर पर बालकों ने सांस्कतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं इन कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण की सुरक्षा करने का संदेश दिया.
प्रेरणा इंटरनेशनल स्कूल एकल सिंगा:- एकल सिंगा में प्रेरणा इंटरनेशनल स्कूल परिसर में बुधवार को पौधा रोपण किया गया. इस दौरान डायरेक्टर चंद्रमुखी डांगी, प्रधानाध्यापक चित्र मल दमामी, प्रबंधक अजय जोशी, अध्यापक सूर्य प्रकाश शर्मा, श्री राम, देवेंद्र गंगवाल, अध्यापिका पायल जैन , मोनिका गुर्जर, अनीता राठौड़, दुर्गा माली, समता दाधीच, बिना, जीवराज कुमार, अनिल सेन, आशा सहयोगिनी, सरोज शर्मा,एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
हिना बाल उच्च प्राथमिक विद्यालय एकलसिंगा:- ग्राम एकलसिंगा स्थित प्रेरणा इंटरनेशनल स्कूल में स्कूली बच्चों द्वारा पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेते हुये छायादार पौधे लगाए गए.प्रधानाध्यापक रामकिशन ट्रेलर एवं स्कूल प्रभारी ललित कुमार ने बच्चों को पर्यावरण का महत्व बताते हुए पेड़ पौधों की नियमित देखभाल करने का संकल्प दिलाया. इस मौके पर अध्यापक ओम प्रकाश, आसाराम जाट, अध्यापिका सुनीता, इंदिरा, एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
तहलका.न्यूज़ (राजकुमार शर्मा)