राजस्थान में मानसून अब पूरी तरह से गति पकड़ चुका है. लगातार प्रदेश के विभिन्न इलाकों भारी बारिश हो रही है. राजधानी जयपुर में भी पिछले दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है. हालांकि बारिश होने से लोगों को उमस और गर्मी से काफी राहत तो मिली है लेकिन सड़कों पर पारी भरने की वजह से राजस्थान के कई इलाकों में जन जीवन अस्त-व्यस्त भी हो गया है.
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान बुधवार को जयपुर समेत बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद जिलों में मूसलाधार, और अलवर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
तहलका.न्यूज़