October 6, 2024
तहलका.न्यूज़

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर हालात के मद्देनजर अधिकतम अलर्ट रखने के निर्देश दिए हैं.

सूत्रों से मिली अहम जानकारी के अनुसार, सुरक्षा के मद्देनजर बीएसएफ मुस्तैद हो गई है. बॉर्डर पर तारबंदी के पास बीएसएफ के जवानों ने चौकसी बढ़ा दी है. सीमा पार से किसी भी अवांछनीय घटना से निपटने के लिए बीएसएफ पूरी तरह से मुस्तैद है. बॉर्डर पर 7 अगस्त से ऑपरेशन अलर्ट भी शुरू होगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को भेजे गए पत्र में भी अधिकतम अलर्ट रखने के साथ ही शांति व सद्भावना के लिए हर कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर के निवासी और स्टूडेंट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है.

तहलका.न्यूज़