September 19, 2024

प्रदेश में झमाझम हो रही बारिश से यूं सभी की बांछे खिली हुई हैं, लेकिन यह राजधानी जयपुर के लिए तो संजीवनी साबित हुई है. प्रदेश में अकाल का संकट अब खत्म हो गया है और पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से बांध भी लबालब हो रहे हैं. प्रदेश के अधिकांश बांधों में लगातार पानी आ रहा है और जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में पिछले पांच दिन में दो मीटर से ज्यादा पानी आया है. उम्मीद है कि इस महीने की समाप्ति तक अधिकांश बांध ओवर फ्लो नजर आएंगे.

बीसलपुर में पानी की आवक 25 जुलाई को शुरू हुई थी. उस समय बांध का जलस्तर 304.85 मीटर था. उसके बाद अब करीब दो मीटर पानी आ चुका है. बारिश के बाद सोमवार तक बीसलपुर बांध में जल स्तर 306.76 मीटर तक पहुंच गया. रविवार को बांध में पानी की अच्छी आवक हुई, लेकिन सोमवार को इसकी गति धीमी हो गई थी.

तहलका.न्यूज़