राजस्थान के जयपुर में 3 और 4 अगस्त को तीज माता की भव्य शोभायात्रा की तैयारी पूरी हो गई हैं.पर्यटन विभाग की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीज माता की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी.मेला स्थल पर की गई रंग बिरंगी रोशनी की भव्यता लोगों को आकर्षित करेगी.दो दिवसीय तीज माता की सवारी 3 और 4 अगस्त को शाम 4 बजे त्रिपोलिया गेट से रवाना होकर चौगान स्टेडियम स्थित तालाकटोरा पहंचेंगी.
तीज माता की सवारी भव्य लवाजमा हाथी, घोडा, ऊँट और बैंडबाजों के साथ विभिन्न मार्गो से होते हुए निकलेगी.इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस जाप्ता तैनात होगा. पर्यटन विभाग की ओर से तीज माता की सवारी देखने के लिए पर्यटकों के बैठने के लिए बरामदों पर विशेष व्यवस्था की गई. सवारी में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए राजस्थान के विभिन्न जिलों से कलाकारों को बुलाया गया.
तहलका.न्यूज़