November 24, 2024
तहलका.न्यूज़

सड़क पर नमाज पढ़ने के विरोध में हिंदू युवा वाहिनी समेत तमाम हिन्दू संगठनों ने एक बार फिर शाम छह बजे चकराता रोड पर सड़क से लगे मन्दिर में हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है. हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि बड़ी संख्या में हनुमान भक्त इकट्ठा होंगे और अगर बीच सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ करना पड़े तो करेंगे. लगभग डेढ़ से दो घंटे तक हनुमान चालीस और भगवान की आरती का कार्यक्रम चलेगा.इस दौरान भगवान के भजन भी गाए जाएगें.

मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा सड़कों पर नमाज पढ़ने से लोगों को परेशानी होती है। इसी को देखते हुए विरोध स्वरूप हिंदू युवा वाहिनी समेत तमाम हिन्दू संगठनों ने इस तरह का कार्यक्रम शुरू किया है.सड़क पर नमाज पढ़ने से पूरे देश में आमजनों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है.

पिछले मंगलवार को भी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की वजह से लंबा जाम लग गया था. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह लोगों को हटाया था. मंगलवार को हिंदू संगठनों के ऐलान के बाद एक बार फिर तनाव का माहौल बनने की आशंका है.

तहलका.न्यूज़