हाथोज धाम श्री दक्षिणमुखी बालाजी मंदिर से वीर हनुमान मंदिर सामोद तक के लिये तीन दिवस की पदयात्रा को स्वामी बालमुकुन्दाचार्यजी महाराज ने रवाना किया ।इस अवसर पर हाथोज क्षेत्र के लगभग 300 महिला पुरुष तीन दिवस में सत्संग भजन करते हुए सामोद वीर हनुमानजी मंदिर पहुंचकर यात्रा का ध्वज हनुमानजी को अर्पित करेंगे।
यात्रा के मुख्य यजमान गोपाल मावलिया ने बालाजी का ध्वज हाथ में लेकरअच्छी वर्षा की कामना हेतु हाथोज धाम दक्षिण मुखी बालाजी से वीर हनुमान मंदिर की पदयात्रा प्रारंभ की।इस तीन दिवस की यात्रा को स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज ने यात्रा के मुख्य यजमान हनुमान मावलिया ,गोपाल मावलिया ने बालाजी का ध्वज हाथ में देकर और बालाजी के जयकारे बोलते हुए सामोद के लिए रवाना किया आज हाथोज धाम दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर से वीर हनुमान मंदिर सामोद की प्रथम ध्वज पदयात्रा को स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज ने सामोद वीरहनुमान जी के चित्र का पूजन किया और यात्रा की आरती उतार के रवाना की वीर हनुमान यात्रा शनिवार को सामोद पहुंचकर ध्वज चढ़ाई जाएगी एवं सवामणी भोग लगाकर वापस रवाना होंगे।
तहलका.न्यूज़
तहलका न्यूज़ रिपोर्टर( अमर सिंह धाकड़ )