November 24, 2024
तहलका.न्यूज़

करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) को लेकर भारत-पाकिस्तान रविवार 14 जुलाई को बातचीत करने वाले हैं. इस अहम वार्ता से पहले भारत के दबाव में झुकते हुए पाकिस्तान सरकार ने अहम कदम उठाया है. पाकिस्तान सरकार ने आतंकी हाफिद सईद के खास गुर्गे और खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला को पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से हटा दिया है. गोपाल सिंह चावला अब करतारपुर कॉरिडोर कमेटी का भी सदस्य नहीं है.

भारत करतापुर कॉरिडोर का जल्द निर्माण चाहता है. 31 अक्टूबर से पहले काम पूरा करने का इरादा है. दूसरे दौर की बातचीत में श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर बात हो सकती है. करतारपुर कॉरिडोर कमेटी में गोपाल सिंह चावला को शामिल करने पर भारत ने सख्त नाराजगी जताई थी. इसी मुद्दे पर भारत ने पिछली बार इस बैठक को रद्द कर दिया था. इसके बाद रविवार को अटारी-वाघा बॉर्डर पर शुरु होने वाली बैठक से पहले पाकिस्तान सरकार ने गोपाल सिंह चावला को इस कमेटी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

तहलका.न्यूज़