तमिलनाडु में जल संकट बढ़ता ही जा रहा है. चेन्नई शहर के कई इलाक़ों मे पानी का संकट इतना विकट हो गया है कि पानी को लेकर झड़पों की ख़बरें आने लगी हैं. कई इलाको में लोगों को सात-आठ किलोमीटर तक पानी लेने के लिए जाना पड़ रहा है. चेन्नई में 65 फ़ीसदी तक रेस्त्रां पानी के संकट से प्रभावित हैं. होटल मालिकों की एसोसिएशन का कहना है कि पानी इतना महंगा हो गया है कि इससे होटलों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. जल संकट सिफ़ चेन्नई तक ही सीमित नहीं है तमिलनाडु के थंजावुर में सार्वजनिक टंकी से सीमित पानी लेने को लेकर हुए एक झगड़े में आनंद बाबू नाम के सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी.
Tehelka.news