जयपुर में मशहूर चाय ! जो अपनी खास बटर टी के स्वाद से पहचान बना चुका है “डेनी चाय वाला”
चाय तो आप अक्सर पीते ही होंगे पर डेनी चाय वाले के हाथों में ऐसा जादू है. कि जो भी उनके हाथ की बनी चाय का स्वाद एक बार चख ले वो बार बार खींचा चला आता है.जी हां तो आइये मिलिये जयपुर के मशहूर डेनी भाई से जो अपनी बटर टी को लेकर अपनी पहचान बना चुके हैं. शहर के मशहूर स्थान जालूपुरा के पास उनका खवाजा गरीब नवाज नाम की दूकान चलती है.
इनकी चाय की ख्याति का ये आलम है कि यहां हर पल लोगो की भारी भीड़ लगी रहती है.डेनी भाई की टी में एक खास स्वाद है जो 20 सालो से चर्चा का विषय बना हुआ है.जितने भी सैलानी जयपुर घूमने आते हैं वे अपनी यादों में इस बटर टी के स्वाद को ज़रूर संजोकर जाते हैं.
गुलाबी नगर जयपुर में जन्मे और पले-बढ़े डेनी जयपुर में ही पहले एक चाय की दुकान पर काम करते थे. बाद उन्होंने खुद की दूकान खोल ली.जो आज अपनी एक अलग पहचान बन चुकी है.यहां मिलने वाली 20 से भी ज्यादा वैराइटी की चाय इसे खास बनाती है.अपने अलग स्वाद के लिए ही यह यूथ का फेवरेट जॉइंट बन चुका है.यार-दोस्तों को गप्प मारनी हो या फिर यंग प्रोफेशनल्स को अपना स्ट्रेस दूर करना हो, तो डेनी चाय उनके लिए परफेक्ट प्लेस है.
तुलसी-इलाइची, तुलसी-अदरक, मसाला चाय,बटर चाय जैसे देसी वैराइटीज के अलावा यहां पर लेमन-हनी, लेमन-तुलसी जैसे टी फ्लेवर्स भी हैं. यहां पर अक्सर आने वाले लोगो का कहना है कि यहां का माहौल बहुत कैजुअल है. साथ ही यहां की चाय उनके लिए स्ट्रेस बस्टर का भी काम करती है. पढ़ाई और एक्जाम्स के बीच टेंशन कम करने और दोस्तों के साथ थोड़ा वक्त बिताने के लिए यह परफेक्ट जगह है. साथ ही यहां की चाय का स्वाद यहां पर बार-बार आने को मजबूर करता है.
Tehelka.News