November 24, 2024
tehelka.news

झुलसा देने वाली भीषण गर्मी एवं लू के बाद मौसम विभाग ने अब एक डरावनी चेतावनी जारी की है.राजस्थान में मौसम विभाग की ओर से भयंकर आंधी-तूफान की चेतावनी मिली है.

राजस्थान में मंगलवार को कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और बादलों की आवाजाही से भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. कई इलाकों पारा 5 से 7 डिग्री तक नीचे गिरा है लेकिन इसी बीच मौसम विभाग की ओर से अगले 4-5 दिन तक धूलभरी आंधी, तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है.

प्रदेश के 14 जिलों के इस मौसम से प्रभावित रहने की आशंका जताई गई है. इनमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, टोंक, राजसमंद, सीकर और उदयपुर जिले शामिल हैं.

Tehelka.News