November 24, 2024
tehelka.news

राजस्थान में जोधपुर के पास रविवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में प्रसिद्ध नर्तक क्वीन हरीश (38 साल) समेत चार लोगों की मौत हो गई, भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि उनके साथ तीन अन्य जैसलमेर के कलाकारों की भी मौके पर ही मौत हो गई.डांसिंग क्वीन के नाम से मशहूर हरीश राजस्थानी लोकनृत्य के चकरी, भवाई, तराजू, तेरह ताली, घूमर, चरी, कालबेलिया शैलियों में नृत्य करते थे.क्वीन हरीश ने हॉलीवुड व बॉलीवुड की कई फिल्मों में शिरकत कर जिले का नाम रोशन किया है. वो इंडिया गोट टेलेंट कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद सुर्खियों में आये थे.यह दुर्घटना जोधपुर के पास राजमार्ग पर कापरड़ा गांव के पास उस समय हुई जब ये लोग एक एसयूवी में जैसलमेर से जयपुर की तरफ जा रहे थे.

CM गहलोत ने जताया शोक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कलाकारों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. गहलोत ने कहा, “जोधपुर में सड़क हादसे में लोकप्रिय कलाकार क्वीन हरीश समेत चार व्यक्तियों की मौत बहुत दुखद है. राजस्थान की लोक कला एवं संस्कृति के प्रति समर्पित हरीश ने अपनी जुदा नृत्य शैली से जैसलमेर को नयी पहचान दी थी. उनकी मौत से लोक कला के क्षेत्र को बड़ी क्षति हुई है.

Tehelka.News