February 25, 2025
images

जयपुर मेट्रो में सफर महंगा हो गया।टिकट की नई रेट शुक्रवार सुबह से लागू हो जाएगी। पहले दो स्टेशन तक का किराया छह रुपए था। इसे बढ़ाकर अब 10 रुपए कर दिया है। हालांकि, स्मार्ट कार्ड धारकों को एक से तीन रुपए तक की छूट मिली है।

वहीं, मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से बड़ी चौपड़ तक जाने के लिए अब 22 की जगह 30 रुपए देने होंगे। लेकिन, अच्छी बात ये है कि स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने पर 10 फीसदी की बचत होगी।

किराया बढ़ाने के पीछे मेट्रो प्रशासन का तर्क

जयपुर मेट्रो प्रशासन ने किराया बढ़ाने के पीछे तर्क दिया है कि परिचालन एवं अनुरक्षण व्यय में वृद्धि के कारण यह फैसला लिया गया है।

मेट्रो अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वैभव गालरिया ने बताया कि यात्री किराए के स्लैब में वृद्धि शुक्रवार से लागू हो जाएगी। बता दें कि मेट्रो का पहला फेरा सुबह 5:20 बजे से शुरू होता है और ट्रेन का आखिरी फेरा रात 10:21 बजे होता है।

पहले दो स्टेशन तक का किराया पहले 6 रुपए था, जो अब 10 रुपए हो गया है।

-तीन से पांच स्टेशन तक किराया पहले 12 रुपए था, जो अब 15 रुपए हो गया है।

-छह से आठ स्टेशन तक किराया पहले 18 रुपए था, जो अब 25 रुपए हो गया है।

-नौ से 10 स्टेशन तक किराया पहले 22 रुपए था, जो अब 30 रुपए हो गया है।