January 27, 2025
IMG-20250127-WA0000

मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी यादव ने ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी

अजमेर (मुकेश वैष्णव ) नसीराबाद में देश का 76वा गणतंत्र दिवस समारोह रविवार को स्थानीय मिशन कंपाउंड स्थित मिशन ग्राउंड में उपखंड अधिकारी देवी लाल यादव के मुख्य आतिथ्य तथा पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर , पुलिस उप अधीक्षक जरनेल सिंह , तहसीलदार ममता यादव , छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी डा नीतीश गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य व नगरपालिका अधिशासी अधिकारी पिंटूलाल जाट की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम के तहत सुबह साढ़े 9 बजे गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवीलाल यादव द्वारा ध्वजारोहण किए जाने के साथ हुआ । इस मौके पर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया और क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों द्वारा निकाली गई परेड की सलामी ली गई ।

कार्यक्रम के दौरान उपखंड के स्कूली बच्चों द्वारा पीटी सहित अन्य कौशलो का प्रदर्शन किया गया , जबकि विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति और राजस्थानी संस्कृति से परिपूर्ण आकर्षक रंगारंग तथा प्रभावशाली प्रस्तुतियां दी । जिनकी उपस्थित अतिथियों और दर्शकों द्वारा करतल ध्वनि के साथ तारीफ़ की गई । इस मौके पर मुख्य अतिथि देवी लाल यादव ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालने के साथ ही आजादी की लड़ाई में दिए गए स्वतंत्रता सेनानियो के अतुलनीय योगदान और समर्पण भाव से किए गए संघर्ष की याद दिलाई और साथ ही इस क्षेत्र में सेवा का अवसर मिलने पर गर्व व्यक्त किया ।

उन्होंने सभी से राज्य सरकार की कल्याण कारी योजनाओं का एक दुसरे को जानकारी देकर लाभ उठाने , बढ़ते सड़क हादसों पर अंकुश लगाने हेतु यातायात नियमों का पालन करने , बोरवेल खुले होने की सूचना मिलने पर प्रशासन को सूचित कर बोरवेल बंद करवाने के साथ ही देश को विकसित बनाने में अपनी भागी दारी अदा करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि यादव ने कहा कि प्रधान मंत्री का विजन है कि 2045 तक अपना राष्ट्र विकसित बन जाए । अपने भोजन मे मोटे अनाज श्री अन्न का सेवन करना शुरु करें, नशा मुक्ति का प्रण लें और सरकार द्वारा संचालित जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ उठाये । उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया चुनौती बन गया है , हमारी सामाजिक समरसता एवं सर्व धर्म समभाव बनाए रखना ही हमारी ताकत है । इसी के बल पर देश आज प्रगति पथ पर अग्रसर है ।

यादव ने कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि किसी भी समाज के उत्थान या पतन की दशा व दिशा के निर्धारक वहां के नागरिक होते हैं । नसीराबाद भू भाग के नागरिक मेहनती संवेदन शील तथा सौहार्द की मिसाल कायम रखने में हरदम अपने को अग्रणी रखते आए हैं ।
गणतंत्र दिवस पर नवोदय विद्यालय नांदला में प्राचार्य गिरि राज रेवाड़ द्वारा , महा विद्यालय में प्राचार्या डॉ सोनाली गोयल द्वारा, उपखंड अधिकारी कार्यालय पर उपखंड अधिकारी देवी लाल यादव द्वारा , तहसील दार कार्यालय पर तहसीलदार ममता यादव द्वारा , राजस्थान पेंशनर्स समाज भवन पर रोहिताश्व शर्मा व शाखा अध्यक्ष गजानंद शर्मा द्वारा , राजकीय आई आई टी में बंसी लाल द्वारा , राजकीय चिकित्सालय में प्रभारी डाक्टर विनय कपूर द्वारा, रा ऊ मा बा विद्यालय में प्राचार्या चौहान द्वारा, राजकीय व्यापारिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य यूसुफ अली द्वारा , केंद्रीय विद्यालय मे प्राचार्य सी आर मीणा द्वारा तथा न्यायालय परिसर मे न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा ध्वजा रोहण किया गया ।

इसी क्रम में बालाजी आई टी आई में निदेशक योगेश सोनी द्वारा , सिटी थाना प्रभारी द्वारा सीटी थाने में , सदर थाना प्रभारी द्वारा सदर थाने में और पुलिस उप अधीक्षक द्वारा वृत्ताधिकारी कार्यालय पर ध्वजारोहण किया । जबकि ग्रामीण क्षेत्र स्थित विभिन्न स्कूलों तथा विभागों में प्रभारियों द्वारा ध्वजा रोहण किया गया । वहीं हर तरफ़ दिन भर देश भक्ति के गीत गुंजते रहे । जिससे पूरा वातावरण देश भक्ति के रंग में रंगा नजर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *