January 27, 2025
IMG-20250126-WA0008

अजमेर (मुकेश वैष्णव) माँ भारती ग्रुप परिवार नसीराबाद के तत्वाधान में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस ) पर श्री रामचन्द्र जी की धर्मशाला, गांधी चौक नसीराबाद में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। जिसमें जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर से डॉक्टर आशुतोष व उनकी पूरी टीम के साथ माँ भारती ग्रुप नसीराबाद की पूरी टीम ने मिलकर 53 यूनिट रक्त संग्रह किया। शिविर में हरेंद्र गुर्जर , सुभाष सेठी , विजय टांक , शोणित , रजब मंसूरी , संजय यादव , महमूद अहमद , विविध गोयल , अरविंद गर्ग , गोपाल शर्मा ने सेवा दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *