January 27, 2025
IMG-20250126-WA0007

अजमेर (मुकेश वैष्णव ) श्री वैष्णव युवा सेवा समिति नसीराबाद की बैठक रविवार को नवलराम जी की बगीची नसीराबाद में समिति अध्यक्ष रामस्वरूप वैष्णव दिलवाडी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्व सहमति से 30 अप्रेल (अक्षय तृतीया ) को द्वितीय सामुहिक विवाह सम्मेलन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में सर्व सहमति से सम्मेलन अध्यक्ष पुखराज वैष्णव सनोद , कोषाध्यक्ष कैलाश चन्द वैष्णव नान्दला व सचिव सत्यनारायण वैष्णव भटियाणी बनाये गये।

सम्मेलन राष्ट्रीय राजमार्ग नसीराबाद के दिलवाडी ग्राम के हाईवे पर स्थित संकटमोचक बालाजी मंदिर स्थान पर रखा गया। बैठक में समिति के पदाधिकारियों द्वारा कई घोषणाएं मौके पर ही हो गई। समिति द्वारा वर पक्ष से 21 हजार रुपए व वधु पक्ष का निःशुल्क पंजीकरण करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में समिति से राधेश्याम वैष्णव दिलवाड़ा, छोटूदास वैष्णव चाट , पुखराज वैष्णव सनोद, कैलाश वैष्णव नान्दला, सत्यनारायण वैष्णव भटियाणी, बजरंग वैष्णव बहेड़ा, मुकेश वैष्णव, राजेश वैष्णव, सुरेन्द्र देवमुरारी देरांठू, शिव लहरी , धर्मराज वैष्णव, विजय वैष्णव लोहरवाड़ा, विष्णु वैष्णव मंगरी , सुरज वैष्णव ढाल , राधेश्याम वैष्णव, रामस्वरूप वैष्णव, महावीर वैष्णव, गणपत वैष्णव, नन्दकिशोर वैष्णव, शिवजी वैष्णव, भागीरथ वैष्णव, कन्हैयालाल वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव, रामकुआर वैष्णव, गिरधारी वैष्णव दिलवाडी, चमन वैष्णव मण्डियानी, किशन वैष्णव कानपुरा, रमेश वैष्णव खेड़ा , मुकेश वैष्णव बडला, प्रहलाद वैष्णव, कैलाश दिवाकर, दिनेश कुमार , रामस्वरूप शोकलिया सहित कई समाज बन्धु उपस्थित थे। समिति द्वारा प्रथम निमन्त्रण खेड़ा गणेश जी को 29 जनवरी, बुधवार को दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *