भामाशाहो ने खुलकर किया झड़वासा विद्यालय को सहयोग
अजमेर (मुकेश वैष्णव ) अजमेर जिले के नसीराबाद उपखण्ड की ग्राम पंचायत झड़वासा के भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र व पुलिस चौकी सहित ग्राम मोतीपुरा, रसूलपुरा व निज़ामपुरा में शुक्रवार को 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। यह राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस स्थानीय विद्यालय में पंचायत स्तर पर आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह से भाग लिया। इस कार्यक्रम में अध्यक्षता प्रधानाचार्य कौशल्या यादव, मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच भंवर सिंह गौड उपस्थित थे ।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच देवकरण गुर्जर व भामाशाह दिनेश सोनी उपस्थित थे। उक्त मुख्य व विशिष्ट अतिथियों व प्रधानाचार्य कौशल्या यादव संयुक्त रूप से द्वारा ध्वजारोहन किया गया । इस मौक़े पर छात्र छात्राओं द्वारा एक बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए अपने संबोधन में भारत की महान गाथा का वर्णन करते हुए राजस्थान व केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान भी किया। इस मौके पर झड़वासा सरस डेयरी अध्यक्ष पारसमल जैन ने प्रधानाचार्य कौशल्या यादव को झड़वासा विद्यालय में शैक्षिक, गैर शैक्षिक व विद्यालय विकास में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य कौशल्या यादव नें भामाशाह बनकर बच्चों के लिए लोहे की रपसपटी व व्यायाम के लिए 21 हजार रूपये का झड़वासा विद्यालय को सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता हेमराज मेघवंशी, पूजा सिंहल ने किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी को मिठाई वितरित की गई। इस मौक़े पर ग्राम के सेंकड़ो महिला पुरुष व बच्चे उपस्थित थे ।