जयपुर: राजस्थान की 16वीं विधानसभा का तृतीय सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। विधानसभा सत्र की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गई है। इस सत्र में भजनलाल सरकार अपना दूसरा बजट पेश करेगी। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का यह पहला अभिभाषण होगा। यह सत्र हंगामेदार होने की पूरी संभावना है। जिले कम करने, अंग्रेजी स्कूलों की समीक्षा को लेकर कमेटी गठित करने सहित कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है, वहीं भाजपा ने पिछली कांग्रेस सरकार के समय के मुद्दों को एकत्रित करना शुरू कर दिया है।