जयपुर: भजनलाल कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए गहलोत सरकार में बनाए गए 17 नए जिलों में से 9 पर कैंची चला दी है। राजस्थान में अब 41 जिले होंगे। भजनलाल सरकार की कैबिनेट ने शनिवार को बैठक के बाद यह फैसला लिया। कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। 3 संभाग पाली, बांसवाड़ा और सीकर को भी रद्द करने का फैसला किया गया है। अब राजस्थान में 7 संभाग होंगे। लेकिन इन सबके बीच यह समझना जरूरी है कि रद्द हुए जिले किन जिलों में रहेंगे। ऐसे में सबसे पहले यह जानिए कि किन 9 जिलों को रद्द किया गया है।
राजस्थान सरकार ने जिन 9 जिलों को रद्द कर दिया है, उनमें- दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर जिले शामिल हैं. अब राजस्थान में अब राजस्थान में 7 संभाग और 41 जिले रहेंगे।