December 27, 2024
tjq1203g_karauli-accident_625x300_24_December_24

जैसे-जैसे सर्दी और कोहरे का कहर तेज हो रहा है, वैसे-वैसे हादसे बढ़ रहे हैं. राजस्थान में बीते कुछ दिनों से कई बड़े हादसों की खबर सामने आई है. अब प्रदेश के करौली जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हो गए. हादसा जिले के कुड़गांव-सलेमपुर मार्ग पर उस समय हुआ, जब कैलादेवी के दर्शन कर गंगापुर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार एक प्राइवेट बस से टकरा गई. मृतक मध्यप्रदेश व गुजरात के निवासी थे.

घटना में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया गया है. जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ रामकेश मीणा ने बताया की करौली की तरफ से गंगापुर सिटी की तरफ एक कार जा रही थी.

वहीं, गंगापुर से करौली की तरफ एक निजी बस आ रही थी. कार और निजी बस के बीच कुड़गांव और सलेमपुर मार्ग के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई. जिनमे तीन महिलाएं और 2 पुरूष शामिल हैं. मृतकों में चार लोगों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जबकि एक मृतक के शव को गंगापुरसिटी मे रखवाया गया है. हादसे मे 15 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनका उपचार जारी है. इस भीषण सड़क हादसे में मृतकों की पहचान उनके आधार कार्ड के माध्यम से की गई है. हादसे में चार मृतक एक ही परिवार के थे, जिसमें पति नयनदेश, पत्नी अनीता, पुत्र खुशदेव और पुत्री मानसवी शामिल हैं, जो इंदौर के निवासी थे. इसके अलावा एक अन्य मृतका प्रीति भट्ट वडोदरा की निवासी थी. हादसे के बाद स्वयं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचे.

थाना अधिकारी रुक्मिणी गुर्जर के अनुसार बस और कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बस में सवार यात्री भी हादसे में घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही कुड़गांव थाना अधिकारी रुक्मिणी गुर्जर और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *