नसीराबाद (मारुती शर्मा ) विगत कुछ समय से बांगलादेश में रह रहे हिन्दूओं का लगातार उत्पीड़न हो रहा है। हिन्दू संतों को गिरफ्तार किया जा रहा है, पूजा स्थल, मन्दिरों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्बारा निरन्तर हमले हो रहे हैं। साथ ही मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बंगलादेश सरकार की शह पर कट्टरपंथी हिन्दुओं के घरों में तोड़फोड़ के साथ मातृशक्तियो के साथ भी अमानवीय बर्बरता, दुराचार की घटनाएं लगातार हो रही है। इन घटनाक्रमों से सम्पूर्ण भारत सहित विश्व के सभी सनातनी हिन्दूओ में आक्रोश व्याप्त हो रहा है। वही तथाकथित अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन भी जैसे आंख बंद किए बैठे हैं।
जिस पर हिन्दू युवा वाहिनी नसीराबाद 92 ग्रामों के सभी सनातनी हिन्दूओ ने शनिवार शाम को नसीराबाद के नवलराम जी बगीची से हनुमान चौक तक विशाल आक्रोश पदयात्रा निकाली। पदयात्रा के पश्चात हिन्दू युवा वाहिनी 94 ग्राम के सभी सनातनी हिन्दूओ के नेतृत्व में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व गृह मंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ कार्रवाई करने व सनातन बोर्ड का गठन कराने की मांग रखी गई।
इस विशाल आक्रोश पदयात्रा में संत महन्तो के साथ सैकड़ों की संख्या में नसीराबाद क्षेत्र के सभी ग्रामों से आये सनातनी हिन्दू साथ थे ।