अजमेर:( मुकेश वैष्णव) राजस्थान के अजमेर में 13 दिसंबर को राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह सम्मेलन कायड़ विश्रामस्थली में आयोजित होगा, जिसमें बड़ी संख्या में किसान और पशुपालक हिस्सा लेंगे।
इसमें सीएम भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी समेत कई मंत्री व विधायक हिस्सा लेंगे। वहीं, 17 दिसंबर को राजधानी जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में अजमेर के लाभार्थियों हिस्सा लेंगे, जिनके जाने और ठहरने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जाएगी. पिलहाल प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है।
अजमेर जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि 13 दिसंबर को अजमेर के कायड विश्राम स्थली में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन होगा. प्रदेश के सभी जिलों से हजारों की संख्या में किसान अजमेर आएंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी समेत कई मंत्री और विधायक शामिल होंगे। सम्मेलन में विभिन्न जिलों से आने वाले किसानों के लिए यातायात और उनके ठहरने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।