December 22, 2024
IMG-20241207-WA0000

महापंचायत मे आक्रोशित किसानों ने भरी हुंकार


अजमेर (मुकेश वैष्णव ) नसीराबाद कोऑपरेटिव केंद्र पर किसान महा पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में किसान पंचायत हुई । जिसमें सनोद , तिहारी , झड़वासा , चाट , जसवंतपुरा , भटियाणी , देरांठू , लोहरवाड़ा, बुबानिया , बाघसुरी एवं कई अन्य गांव के किसानों की मौजूदगी में MSP खरीद बंद होने के बाबत चर्चा हुई । उसमें सर्व सम्मति से 6 दिसम्बर से धरने प्रारंभ किया गया और 7 दिसंबर को जिला कलेक्टर को चेतावनी देने के लिए सैकड़ो किसान अजमेर कुच करेंगे । वही 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने पहुंचेंगे।

किसानों का मुद्दा

भारतीय किसान यूनियन (हरिपाल गुट ) के प्रदेश अध्यक्ष चतुर्भुज चौधरी ने बताया कि किसानों ने मूंग की खरीद बंद होने से किसानों में रोष है । वर्तमान में बाजार में मूंग के मूल्य 5500 रूपये क्विंटल तक है जबकि न्यूनतम समर्थन मूल्य 8682 प्रति क्विंटल है । इस प्रकार एक क्विंटल पर ही किसानों को 3000 रुपए से अधिक का घाटा उठाना पड़ रहा है । जिन किसानों के मूंग खरीदे गए उनके केंद्रीय वेयरहाउस में जमा नहीं होने के कारण भुगतान भी प्राप्त नहीं हो रहा है। अभी तक किसानों के 7679229 रूपये बकाया है ।

वही आगे की रणनीति हेतू महापंचायत संघर्ष की निरंतर एवं सफलता के लिए सर्वसम्मति से भंवरलाल भूकर ग्राम पंचायत नांदला पूर्व सरपंच को अध्यक्ष चुना गया । उपाध्यक्ष चतर्भुज जाट चाट , कोषाध्यक्ष जीयाराम जाट भटियाणी, महामंत्री भागचंद जाट सनोद , मंत्री करण जाट जसवंतपुरा , सोशल मीडिया प्रभारी कानाराम चौधरी सनोद बनाया गया।