December 22, 2024
IMG-20241207-WA0002

अजमेर (नवल वैष्णव ) भारत विकास परिषद् शाखा केकड़ी , एच डी एफ सी बैंक एवं युनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन केकड़ी के अजमेरी गेट स्थित युनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी प्रांगण में किया गया। इस विशाल रक्तदान शिविर में कुल 135 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के प्रतिनिधि के रूप में मंडल अध्यक्ष अनिल राठी , वशिष्ठ अतिथि मिश्रीलाल दुबे मेमोरियल संस्थान केकड़ी के निदेशक डॉ अविनाश दुबे तथा श्री साई प्राइवेट आईं टी आईं, केकड़ी के डायरेक्टर अरुण कुमार सिंघल मौजूद रहे ।

रक्तदान शिविर में जहां कुल 135 यूनिट रक्तदान हुआ , जिनमें 45 रक्तदाता ऐसे थे जिन्होंने अपने जीवन में पहली बार रक्तदान किया तथा 10 दुर्लभ ब्लड ग्रुप के रक्तदाता थे, जिनको समय-आवश्यकता पर पंजीयत रखा गया। इसके अलावा कुल 35 रक्तदाओं को रक्तदान करने में अयोग्य होने कारण इनका रजिस्ट्रेशन निरस्त किया गया । कार्यक्रम के सहयोगी एच डी एफ सी बैंक के ब्रांच ऑपरेशन हेड रवि जैन, ब्रांच मैनेजर सौरभ झंवर, ब्रांच मैनेजर विट्टल छिपा, ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों , परिषद सदस्यों सहित परिषद की मातृशक्ति महिला मंडल ने अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया एवं होम्योपैथिक कॉलेज के समस्त स्टॉप ने रक्तदान शिविर सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया । रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रक्तदान शिविर में राजकीय जिला अस्पताल, केकड़ी, इम्यूनोहेमाटोलॉजी एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन जे एल एन मेडिकल कॉलेज, अजमेर तथा जनाना चिकित्सालय अजमेर तथा वन्दे ब्लड बैंक जयपुर की रक्त सग्रहण इकाई ने रक्त एकत्रित करने में सहयोग प्रदान किया। युनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, केकड़ी के प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. पुनीत आर शाह ने सभी रक्तदाताओं एवं आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।परिषद शाखा अध्यक्ष ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया ।