December 22, 2024
IMG-20241205-WA0003

अजमेर (मुकेश वैष्णव ) नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू में बुधवार को चिकित्सा विभाग की मोबाइल कैंसर खोज वाहन बिना किसी पूर्व सूचना के देरांठू के राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची। टीम मे शामिल चिकित्सकों के अनुसार इस दौरान करीब 60 ग्रामीणों की मुंह एवं ब्रेस्ट केंसर के लक्षणों की जांच की। उधर ग्रामीणों का कहना है कि मोबाइल केंसर डिटेक्शन वाहन टीम देरांठू में आनें की ग्रामीणों को यदि चिकित्सा विभाग की और से पूर्व में सूचना दे देता तो जरूरतमंद लोगों को खासा फायदा मिलता। ये टीम करीब 11.45 बजे देरांठू उप स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंची एवं लोगों की जांच कर दोपहर 2 बजे मौके से चली गई। टीम में अजमेर जेएलएन अस्पताल के डा. राकेश प्रजापत, डा. दीक्षा डेंटिस्ट, डा. प्रियंका सहित आयुष चौधरी रेडियोग्राफर शामिल थे।

ग्रामीणों का कहना है कि मोबाइल केंसर स्करेनिंग वाहन चिकित्सा विभाग एवं सरकार की जन कल्याणकारी सेवा है लेकिन पर्याप्त प्रचार प्रसार किये बिना ऐसी चिकित्सा सेवा का कोई औचित्य नहीं है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस चिकित्सा वाहन की टीम कुछ देर देरांठू रूकी टीम में शामिल कर्मचारियों नें देरांठू की कुछ महिला आंगनबाडी कार्मिकों एवं गांव की कुछ महिलाओ के साथ फोटो खींचे एवं देरांठू उप स्वास्थ्य केन्द्र से चलते बनें।

इनका कहना है

केंसर स्करेनिंग वाहन टीम में शामिल तीन चिकित्सकों नें करीब 60 देरांठू के ग्रामीण महिला पुरुषों की केंसर से संबंधित जांच की है।