December 22, 2024
IMG-20241204-WA0000

अजमेर (मुकेश वैष्णव ) विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर नसीराबाद के हनुमान चौक स्थित उड़ान स्कूल के दिव्यांग बच्चों को यूनिफार्म वितरित की गई । रिश्ते दिल से इवेंट्स के डायरेक्टर रोहित राठी (रोटरी क्लब) द्वारा सभी दिव्यांग बच्चों को यूनिफार्म टी-शर्ट व लोअर सामाजिक कल्याण कि भावना से दिया गया ।

दिव्यांग दिवस के अवसर पर स्कूल मे एक दिवसय खेल का आयोजन भी किया गया। जिसमे बच्चों को स्कूलो द्वारा भी स्टेशनरी का सामान दिया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ रवि पथरिया, स्पीच थेरेपिस्ट भारती नागवान, विशेष शिक्षक पांचू सिंह व बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।