December 22, 2024
images

जयपुर: राजस्थान के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 4 दिनों तक तापमान कोई खास बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. हालांकि, आगामी दिनों में कुछ शहरों में उत्तर से चलने वाली ठंडी हवाओं का असर दिखेगा.

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में 30.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज किया गया. वहीं राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 55 से 95 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.

मुख्य जिलों का तापमान यह रहा 
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 27.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 25.3 में डिग्री, जयपुर में 27.4 डिग्री, सीकर में 27.3 डिग्री, कोटा में 27.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 28.6 डिग्री, बाड़मेर में 30.7 डिग्री, जैसलमेर में 30.1 डिग्री, जोधपुर में 29.3 डिग्री, बीकानेर में 28.4 डिग्री, चूरू में 27.8 डिग्री, श्री गंगानगर में 27.7 डिग्री, माउंट आबू में 22.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.