अजमेर (मुकेश वैष्णव ) 48वीं राजस्थान स्टेट कांफ्रेस ऑफ इंडियन एकेडमिक ऑफ पीडियाट्रिक की ओर से आयोजित दो दिवसीय कांफ्रेस में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर के शिशुरोग विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. अचला आर्य को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
नेशनल इंडियन एकेडमिक ऑफ पीडियाट्रिक राष्ट्रीय अध्यक्ष बसवराजा, आईपीए के जयपुर अध्यक्ष डॉ. रामबाबू शर्मा, डॉ. मधु रातोरी, डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. नीलम मोहन ने शनिवार शाम राजपेडिकॉन जयपुर में आयोजित समारोह में उन्हें ये सम्मान दिया। अजमेर संभाग में डॉ. अचला की शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में लंबी एवं श्रेष्ठ सेवाओं के मद्देनजर आईएपी की ओर से उन्हें लाईफ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया गया।
डॉ. अचला ने 1984 से 2014 तक 30 सालों तक जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के शिशुरोग विभाग में सहायक आचार्य से वरिष्ठ आचार्य एवं विभागाध्यक्ष के रूप में सेवाएं दी। डॉ. अचला के सेवाकाल के दौरान आईसीयू की बेहतरीन सेवा शुरु हुई थी।