December 22, 2024
IMG-20241203-WA0000

अजमेर (मुकेश वैष्णव ) वैष्णव बैरागी सेवा संस्था बिजयनगर के अध्यक्ष बने महावीर वैष्णव मुरायला व युवा अध्यक्ष बने बंटी वैष्णव । रविवार को बिजयनगर नगर पालिका गार्डन में आयोजित समाज की बैठक में विभिन्न मुद्दे पर चर्चा की गई। बैठक में सेवा संस्था के सर्व सहमति से महावीर वैष्णव मुरायला को अध्यक्ष पद पर चुना गया।

साथ ही सरंक्षक पद पर राधेश्याम राजाराम वैष्णव, रामकिशन वैष्णव पत्रकार, बच्छराज वैष्णव व उपाध्यक्ष पद पर रामचरण वैष्णव, जगदीश वैष्णव एवं सचिव ओमप्रकाश वैष्णव, कोषाध्यक्ष राजेश वैष्णव, महामंत्री सुशील वैष्णव, मंत्री कृष्ण गोपाल वैष्णव, सह सचिव राजेश वैष्णव, संगठन मंत्री पार्षद शिवराज वैष्णव, मनीष वैष्णव, मीडिया प्रभारी ललीत वैष्णव, दीपक वैष्णव, कमलेश वैष्णव, प्रचार मंत्री किशन वैष्णव, लक्ष्मण वैष्णव, कालूराम वैष्णव, देवीलाल वैष्णव तथा युवा अध्यक्ष पद पर बंटी वैष्णव वह उपाध्यक्ष गौतम वैष्णव को मनोनीत किया गया। सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम राजाराम वैष्णव ने अपने कार्यकाल में दिए गए सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।