जयपुर: हाल ही में साउथ इंडियन डब मूवी में जयपुर मैं शूट पूरा हुआ, जिसमें राजस्थान के थिएटर के कलाकारों को अभिनय का अवसर मिला , बॉलीवुड और साउथ के सीरियल और मूवी के शूट राजस्थान में आने लगे हैं,जिनको मैनपावर दे रहे हैं , राजस्थान के जयपुर के कास्टिंग हेड अमित अग्रवाल और प्रिंस शर्मा , जी नेटवर्क के अभी नेक्स्ट टू नेक्स्ट आने वाले प्रोजेक्ट्स में आपको जयपुर के और भी कलाकारों को मोका मिलने वाला हैं, इनका कहना है हमने हिंदी फिल्मों में पीके, सुध,बादशाओ, पटाखा आदि और नेशनल टीवी राजा बेटा फ़िल्म – बिचैम हाउस”। हिट थर्ड केस, एनसीआर डेज़, स्टेटमेंट etc. कलाकारों को काम के लिए मौका दिया है, साथ ही हॉलीवुड और साउथ इंडियन प्रोजेक्ट में भी काम करने का अवसर प्रदान किया है।
हम खुश हैं कि राजस्थान की धरती पर जन्म लिया है और राजस्थान की तरक्की के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं यहां के लोग कला से जुड़े हैं और जुड़ रहे यही उम्मीद करते हैं,फिल्म निर्माता राजस्थान में आना चाहते हैं अगर राजस्थान सरकार उनको सपोर्ट करें, इससे रोजगार के अवसर मिलेंगे, और राजस्थान की कला और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा, अमित और प्रिंस के अधीन 100 से अधिक कास्टिंग कॉर्डिनेटर काम कर रहे हैं,