November 22, 2024
IMG-20241121-WA0073

अजमेर (मुकेश वैष्णव ) पंचायत समिति श्रीनगर के ग्राम पंचायत दिलवाड़ा में कृषि विभाग, की ओर से गुरुवार को आत्मा योजना के तहत श्रीमती उषा चितारा, उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा तथा संतोष गुप्ता, उप निदेशक कृषि के निर्देशन में रबी सीजन पर एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अभय राज दुलारा सहायक कृषि अधिकारी श्रीनगर ने कार्यक्रम को प्रारम्भ करते हुए किसानो को बुवाई से पूर्व खेत की तैयारी तथा मृदा स्वास्थ कार्ड की अनुशंसा के आधार पर सतुलित मात्रा में खाद उर्वरको के प्रयोग करते हुए उन्नत किस्मो का उपयोग तथा बीजोपचार कर बुवाई करने की सलाह दी।

किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न अनुदान गतिविधियों जैसे तारबंदी, खेत तलाई, सिंचाई पाईप लाईन, कृषि यंत्र , फव्वारा संयत्र पर मिलने वाले वाले अनुदान की जानकारी दी। श्रीमती उषा चितारा, उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा द्वारा किसानों को आत्मा योजना की विभिन्न गतिविधियों की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

संतोष गुप्ता उप निदेशक कृषि ने किसानों को बताया कि डीएपी के स्थान पर वैकल्पिक उर्वरक सिंगल सुपर फास्फेट व एनपीके का प्रयोग करना चाहिए, एसएसपी में भरपूर मात्रा में फास्फोरस व सल्फर मिलता है। गुप्ता ने किसानों को नेशलन पेस्ट सर्विलन्स एप के महत्व एवं उपयोग की विस्तार से जानकारी दी तथा जलवायु परिवर्तन की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए क्लाईमेट रेजिलेंस एग्रीकल्चर पर भी किसानो का ध्यान आकर्षण किया गया। किसानो को बताया गया कि जलवायु की बदलती दशाओ को ध्यान में रखते हुए किसानो को कृषि में लचीलापन लाने की महत्ती आवश्यकता हैं, जिसके तहत जलवायु की बदलती परिस्थितियों के अनुसार क्षेत्र में फसलो का चयन कर कृषि कार्य करना चाहिए।

कार्यकम के दौरान ब्लॉक स्तर पर आत्मा योजना के तहत कृषि, उद्यान, पशुपालन, जैविक खेती, नवाचार के क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य करने वाले किसानो को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये तथा किसानो को जल बचत हेतु मुख्यमंत्री द्वारा अपील पत्र किसानो को को वितरित किये गयें।
अतिथि व्याख्याता डॉ. एस. के. शर्मा द्वारा किसानो को जैविक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। रामजीलाल सेरगडिया से.नि. सहायक कृषि अधिकारी ने पौषत तत्व प्रबंधन की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। लक्ष्मी नारायण तंवर, सहायक कृषि अधिकारी द्वारा उद्यान विभाग की विभिन्न अनुदान योजनाओं की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान सहायक कृषि अधिकारी क्षेत्र श्रीनगर, नसीराबाद, रामसर के सेकड़ो किसान तथा सहायक कृषि अधिकारी, राजाराम मीणा, मुकेश कुमार वर्मा, कृषि पर्यवेक्षक नरेन्द्र सिंह खंगारोत, मुकेश कुमार चौधरी, सुनिल कुमार भांबी, अजय कुमार वेष्णव, रामसिंह रावत, राजकुमार मीणा, बीरबल मीणा, लेखराज यादव, जगदीश गुर्जर आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *