November 22, 2024
IMG-20241121-WA0082
  • होगी श्री पधनाम विष्णु भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा

अजमेर (मुकेश वैष्णव ) नसीराबाद क्षेत्र के कोटा रोड , लोहरवाड़ा के रामपुरा धार्मिक स्थल तेजाजी व बासग बाबा धाम रामपुरा में 28 मई से 5 जून 2025 को होने वाले 108 कुण्डात्मक विष्णु महायज्ञ एवं श्री पधनाम विष्णु भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के होने वाले धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू 5 गांव रामपुरा, लोहरवाड़ा, जसवंतपुरा, हनुतिया भटियाणी सहित रतनपुरा, झाबरकीया, धोला भाटा, नसीराबाद, तिहारी सहित बीसियों गांवो के पंच पटेलों की उपस्थिति व धाम के अध्यक्ष चतर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता एवं मोहन लाल जी व्यास यज्ञ आचार्य के मुख्य आतिथ्य में बैठक का आयोजन किया गया ।

जिसमे 9 दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ 108 कुंडीय यज्ञ का झंडा रोहण व भेरू जी की स्थापना विधि विधान से पूजा पाठ कर किया गया । बैठक में यज्ञ को सही एवं व्यवस्था पूर्वक सम्पन्न कराने पर कई प्रस्ताव पास किये गए ।

तेजाजी धाम व बासग बाबा धाम समिति के सानिध्य व 5 गांवो के आतिथ्य में श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा ‌। महायज्ञ के आचार्य मोहन लाल जी व्यास क्यासरा मध्यप्रदेश के सानिध्य में करीब 200 सौ पंडितो की देखरेख में यज्ञ पूर्ण होगा।

इस मोके पर धाम अध्यक्ष चतरसिंह राठौड़ , धाम के गादीपति रतनलाल प्रजापत,
उपाध्यक्ष गोवर्धन सिंह राठौड़, नन्दलाल शर्मा बाबा, किशनगोपाल अग्रवाल, महंत रामदास, कुशुम माहेश्वरी, लोहरवाड़ा से सांवरलाल प्रजापत , रामलाल प्रजापत फौजी, लाला राम, जीवराज जाट, शिवराज जाट, विजय लाल जाट, हनवंतिया से विष्णु काला, हनुमान काला, राजेंद्र सिंह राठोड , लाला नाथ, रामा नाथ योगी , जसवंतपुरा से हरलाल जाट, रामधन जाट , मोहन लाल शर्मा, गोपाल जाट , लाला राम खाती, भटियाणी से तेजा राम, कालू गियाड, दयाल गुर्जर, सत्यनारायण वैष्णव, ग्यारसी लाल प्रजापत, नसीराबाद से मातादीन शर्मा , आचार्य रामरतन महाराज , गोपाल मारवाड़ा सहित ग्राम तिहारी, कानपुरा, सनोद, अरवड़, फतेहगढ़, डाबड़ दुमाँ, पथराज सहित बीसियों गांवों के मोतबीर व्यक्ति बैठक में मौजूद रहे ।

इस उपलक्ष्य में देवराज सिंह राठौड़ ठिकाना शिकरानी ने 11 लाख़ इक्यावन हजार रूपये का आर्धिक सहयोग दीया । सभा का संचालन पूर्व सरपंच व धाम के उपाध्यक्ष गोवर्धन सिंह राठौड़ ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *