November 14, 2024
IMG-20241114-WA0000

बयाना/भरतपुर: (अमर सिंह धाकड़) धाकड़ समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन में 32 जोडों कीशादीविधिविधान से संपन्न कराई गई।
विवाह समिति की ओर से वर-वधु को सोने चांदी के गहने और कपड़ों के साथ-साथ बेड़, गददा ,फ्रीज़, अलमारी, कुलर,टीव, पंखा ,सिलाई मशीन, प्रेस, पानी केंमपर,मिक्सी अन्य सामान दिया गया।
इस द्वितीय सामुहिक विवाह सम्मेलन के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल धाकड़ , विशिष्ट अतिथि बैंगू विधायक सुरेश धाकड़, अतिथि क्षेत्रिय विधायक रितू बनावत, वैशाली धाकड आदि रहे।

मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हरीलाल धाकड़ ने सामुहिक विवाह सम्मेलन को समाज हित में बताया और वर वधु को आशिर्वाद दिया।
सामुहिक विवाह समिति के अध्यक्ष सत्यवान सिंह धाकड ने बताया कि धाकड़ समाज का यह द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन था साथ ही बताया कि प्रथम सामुहिक विवाह सम्मेलन हिंडौन सिटी में आयोजित किया गया था जिसमें 14 जोडों की शादी कराई गई थी।
दोनों विवाह सम्मेलनों को सफल बनाने में समाज के छोटे बड़े भामाशाहों ने और अन्य समाजों के भामाशाहों ने दिल खोलकर दान दिया और विवाह सम्मेलन को सफल बनाने में अपार सहयोग समिति को मिला।

विवाह सम्मेलन में पधारे सभी अथितियों व भामाशाहों का साफ़, माल्यार्पण ,प्रशस्ति पत्र व भगवान श्री धरणीधर की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया।विवाह समिति के महामंत्री गोविन्द सिंह धाकड़ ने कहा कि सामुहिक विवाह सम्मेलन करने का मुख्य उद्देश्य समाज के परिवारों को फिजूल खर्चे से बचाना तथा समाज में एकता और प्रेम की भावना को पैदा करना है।

विवाह सम्मेलन से शादी करने वाले वर वधु व परिवारजनों ने सामुहिक विवाह सम्मेलन की जमकर तारीफ की साथ ही विवाह समिति और भामाशाहों व समाज के कार्यकर्ताओं का बहुत- बहुत आभार धन्यवाद प्रकट किया।सामुहिक विवाह सम्मेलन में जयपुर, कोटा,हिण्डौन सिटी, बयाना, आगरा,वैर आदि शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों से लोग उपस्थित हुए उन सभी के द्वारा सामुहिक विवाह समिति बयाना के तत्ववाधन में हुए संपूर्ण कार्यक्रम की प्रशंसा की गई।

इस मौके पर विवाह समिति के सभी पद अधिकारी गंण व समाज बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *