November 23, 2024
  • पोस्ट इन्फो एप से आवेदन कर सकते हैं पेंशनर्स
  • 70 रु. में घर बैठे बना सकेंगे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट

अजमेर (मुकेश वैष्णव ) जिले के पेंशनर्स को अब लाइफ सर्टिफिकेट (डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट) जमा करने के लिए बैंक या अन्य किसी विभाग में जाने की जरूरत नहीं है। पेंशनर अब घर बैठे ही अपने निकटतम डाकघर के पोस्टमैन या ग्रामीण डाक सेवक के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जारी करवा सकते हैं। इसके लिए पेंशनर को केवल 70 रुपए शुल्क देना होगा। इसके बाद ये सर्टिफिकेट स्वतः संबंधित विभाग को ऑनलाइन पहुंच जाएगा। इसके अलावा पोस्ट इंफो मोबाइल एप से भी आवेदन कर सकते हैं। इससे पेंशन मिलने में कोई रुकावट नहीं आएगी। यह सुविधा सभी डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से उपलब्ध कराई जा रही है ।

अजमेर मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर देवीलाल सहारण ने बताया कि पेंशनरों को हर साल नवम्बर माह में बैंक या संबंधित विभाग में लाइफ सर्टिफिकेट पेश करना होता है। दूरदराज इलाकों के पेंशनरों को बैंक या अन्य विभागों में जाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में डाक विभाग पेंशनरों को घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्रदान करने की सुविधा प्रदान कर रहा है। डाक विभाग के इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के साथ समझौता किया। पेंशनर्स को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है।

उन्होने बताया कि इसके लिए पेंशनर को आधार नंबर, मोबाइल नंबर और पीपीओ नंबर पोस्टमैन को प्रस्तुत करना होगा। इसके लिए केवल 70 रुपए का चार्ज जीएसटी सहित देना होगा। पेंशनर इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए अपने क्षेत्र के पोस्टमैन के साथ-साथ पोस्ट इको मोबाइल एप द्वारा ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *