November 23, 2024
Blast-in-delhi-2024-10-7467800bdb00d1a8ce80762ecdd8d826

दिल्ली के रोहिणी में 20 अक्टूबर की सुबह हुए धामके को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार ब्लास्ट के बाद देर रात पाकिस्तान से चलने वाली टेलीग्राम चैनलों पर बम धमाकों के पीछे खालिस्तानी आतंकियों के हाथ होने का दावा। हालांकि, इसकी अबतक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मामले में केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही है। वहीं इस धमाके पर केंद्र सरकार की भी नजर बनी हुई है।   

दिल्ली के रोहिणी में हुए बम ब्लास्ट की जांच एजेंसियां तेजी से कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान से चलने वाले कुछ टेलिग्राम चैनल पर दिल्ली में हुए ब्लास्ट के पीछे खालिस्तान ऑपरेटिव्स का हाथ होने का दावा किया है। सबसे पहले टेलीग्राम चैनल Justice League India पर CCTV डालकर बम धमाके का दावा किया गया। उसके बाद इस मैसेज को पाकिस्तान से चैनल वाले कई टेलीग्राम चैनल पर सर्कुलेट किया गया।